देहरादून, जनवरी 24 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री की खरीद से जुड़े घोटाले में सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने होमगार्ड्स डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की गहन जांच के लिए संयुक्त जांच समिति बनाने के निर्देश दिए हैं।टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आईं यह मामला वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड जवानों के लिए वर्दी, जूते और अन्य सामग्री की खरीद से संबंधित है। महानिदेशक, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा की ओर से सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और निर्धारित नियमों की उल्लंघन की बात सामने आई है। आरोप हैं कि सामग्री बाजार मूल्य से कहीं अधिक कीमत पर खरीदी गई, जिससे विभाग को भारी आर्थ...