बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो. केपी सिंह ने मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम व विशिष्ट अतिथि डॉ. दीप पंत का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र से आई छोलिया नृत्य टीम की शानदार प्रस्तुति रही। इस पारंपरिक नृत्य ने सभी का मन मोहा। छोलिया टीम ने ही मुख्य द्वार से अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय के पांचाल सभागार तक पहुंचाया। पांचाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र से आए कलाकारों, विश्वविद्यालय तथा उससे संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ...