हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। 19वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-13 वर्ग में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 2 के छात्र तेजस तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। तेजस ने 5 मैचों में 3 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 4 अंक अर्जित किए और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे। तेजस इससे पहले वे अंडर-11 वर्ग में तृतीय स्थान और अंडर-9 वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल कर चुके हैं। अब तेजस गुड़गांव (हरियाणा), जलगांव (महाराष्ट्र) और गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्गों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। निदेशक समित टिक्कू, प्रधानाचार्य प्रबलिन कौर, किशन तिवारी, नीरज साह आदि खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...