देहरादून, मई 31 -- मुए थाई एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से रविवार से परेड ग्राउंड बॉक्सिंग एरिना में उत्तराखंड स्टेट मुए थाई चैंपियनशिप -2025 का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव नीलेश जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता से राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन भी किया जाएगा। स्टेट चैंपियनशिप में उत्तराखंड के 122 चयनित बॉक्सर भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नौ जून से रोहतक में प्रस्तावित राष्ट्रीय मुए थाई चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...