बगहा, जून 24 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधी। धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा गांव में रविवार की शाम जैसे ही संतोष तिवारी का शव पहुंचा कोहराम मच गया। जो जहां था वहीं दौड़कर मृतक के दरवाजे पर पहुंचा। परिजनों में चीख पुकार मच गई। बता दें कि संतोष तिवारी की मौत बीते 20 जून को उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अभी चार माह पहले ही वह घर से कमाने गए थे। जानकारी के अनुसार खोतहवा गांव निवासी नगीना तिवारी के पुत्र संतोष तिवारी (35) उत्तराखंड के शामली में पीतल व स्टील कंपनी में काम करते थे। 20 तारीख की शाम सब्जी लेने बाजार गए। लौटते समय वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे वह की मौत हो गई। इसकी सूचना वहां रह रहे लोगों द्वारा परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजनों द्वारा शव को गांव लाया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। पिता नगीना तिवा...