सहारनपुर, फरवरी 24 -- देवबंद। स्टेट हाईवे स्थित सांखन नहर के निकट एक खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट से उसकी पहचान कोतवाल गांव जटौल निवासी धर्मवीर (50) के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवाया। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव जटौल निवासी धर्मवीर कई दिनों पूर्व उत्तराखंड के रुड़की में अपने भतीजे के घर गया था। इस दौरान वह वहां से 18 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। मृतक के भतीजे ने रुड़की गंगनहर थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को देवबंद कोतवाली क्षेत्र में साखन नहर के पास एक खेत में काम कर रहे किसानों ने पोपुलर के पेड़ पर शव लटका देख पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सीओ रविकांत पाराशर और कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मृतक के परिजन भ...