पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- पीलीभीत। उत्तराखंड से लेकर आई जा रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोकने पर वन विभाग की टीम के साथ लकड़ी ला रहे लोगों ने अभ्रदता की। लकड़ी छोड़कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भाग गए। सामाजिक वानिकी में तैनात दरोगा की तहरीर पर थाना न्यूरिया पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सामाजिक वानिकी में तैनात वन दरोगा सोनी सिंह ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 26 अक्तूबर को उन्हें सूचना मिली कि एक ट्राली में अवैध शीशम उत्तराखंड की ओर से लाया गया है। जो मझोला से चंदोई मार्ग की ओर जा रहा है। इस पर उन्होंने टीम के साथ घेराबंदी की। आलमपुर गुरूद्वारे के निकट उन्होंने ट्राली को रोक लिया। ट्रैक्टर पवर चार व्यक्ति और ट्राली पर छह से साज व्यक्ति बैठे हुए थे। उक्त लोगों से ट्राली में भरी लकड़ी से...