रामपुर, अगस्त 15 -- रामपुर। रामपुर जिले में फैला बर्ड फ्लू उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से आया। जांच में सामने आया है कि बिलासपुर तहसील का इलाका उत्तराखंड की सीमा से सटा होने के कारण संक्रमण यहां तक पहुंचा। बर्ड फ्लू की शुरुआत बिलासपुर तहसील के सीहोर और चंदेन गांव से हुई, जहां पोल्ट्री फार्म में अचानक हजारों मुर्गियों की मौत हो गई। जांच में मौत का कारण बर्ड फ्लू निकला। इसके बाद बीमारी ने मिलक खानम और स्वार क्षेत्र में भी तेजी से फैलकर दहशत फैला दी। पशुपालन विभाग की टीमों ने अब तक 80 से अधिक पोल्ट्री फार्म बंद कर सैंपलिंग की है। नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। अभी तक जिले में दो पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण की पुष्टि होने पर विभाग ने संबंधित फार्म को सील कर, उसके एक किलोमीटर दायरे को संक्रमित क्षेत्र और 10 कि...