बिजनौर, अगस्त 18 -- रामपुर में तीन पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के पॉजीटिव केस मिलने पर जिले में अलर्ट हो गया है। उत्तराखंड में भी पॉजीटिव केस मिलने पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के निर्देश पर डीएम ने जिले में उत्तराखंड राज्य से कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पादों का सड़क एवं रेलमार्ग से आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। अब उत्तराखंड राज्य से जिले में चूजे, मुर्गी, और अंडे, आहार आदि उत्पाद आने पर रोक लगा दी गई है। मुरादाबाद मंडल के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू के पॉजीटिव केस मिलते ही जिले में भी हड़कम्प मच गया है। जिले में 60 पोल्ट्री फार्म की मॉनिटरिंग चल रही है तो पक्षियों के नमूने लिए जा रहे हैं। पालतू पक्षियों के साथ प्रवासी पक्षियों पर भी नजर बनाकर रखी जा रही है। हालांकि अभ्ी तक जिले में कोई पॉजीटिव केस नहीं मिला है लेकिन पशु पालन विभाग के...