भभुआ, जून 27 -- दो गोल्ड, एक रजत व दो कांस्य पदक झटकनेवाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। उत्तराखंड के हरिद्वार में 23-25 जून तक आयोजित ताइक्वांडो नेशनल में कैमूर के खिलाड़ी पदक से झोली भरकर लौटे। खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, एक रजत व दो कांस्य पदक झटका है। कैमूर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव इंदु शेखर ने बताया कि कैमूर से 5 खिलाड़ियों में सृष्टि कुमारी व आकाश कुमार तिवारी ने गोल्ड, माही चंद्रा ने रजत तथा स्नेहल आदित्य व अभिनव वर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किए। मीडिया प्रभारी हिमांशु शेखर ने बताया कि 100 प्रतिशत रिजल्ट देना कैमूर के लिए गर्व की बात है। बिहार का जूनियर में क्युयोरगी तथा पूमसे में पूरे देश में पहला तथा सब जूनियर में दूसरा स्थान रहा। लिओ ताइक्वांडो अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉ. प्रियशंकर ने बताया कि इंदु शेखर ने ह...