हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- Delhi Cyber Fraud: दिल्ली साइबर ठगी मामले में उत्तराखंड के हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके से गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ में दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस को कई अहम सुराग मिले हैं। सामने आया है कि साइबर ठगों के तार उत्तराखंड ही नहीं, दिल्ली-यूपी से दुबई तक फैले हुए हैं। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के चार लोग अभी दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं।उत्तराखंड के युवाओं को झांसा स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने दिल्ली में हुई पूछताछ में बताया कि उनका नेटवर्क विदेश तक फैला है। नेटवर्क में शामिल लोग साइबर ठगी के कालेधन को खपाने के लिए उत्तराखंड के युवाओं को झांसे में लेकर उनके खातों का इस्तेमाल करते हैं। यहां पूरी एक चेन है, जिसने अब तक कई लोगों को चूना लगाया है। यह भी पढ़ें- बीमा ग्राहक से साइबर ठगी रोकेंगे नए नियम, फर्जी क्लेम व...