मुक्तेश्वर, दिसम्बर 10 -- उत्तराखंड के मुक्तेश्वर से गाजियाबाद लौट रहे पर्यटकों की कार रामगढ़ में अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल आठ लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने मंगलवार रात 11:46 बजे 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को खाई से बाहर निकाला। घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ लाया गया, जिनमें से छह को हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया। यह भी पढ़ें- MP में खाद के लिए आए किसान की हार्ट अटैक से मौत, प्रशासन ने क्यों झुठलाया? यह भी पढ़ें- घर में जहर छिपा देख पति को सताया अपनी हत्या का डर, पत्नी को उतारा मौत के घाट हादसे में मृतकों की पहचा...