सहारनपुर, अगस्त 11 -- देवबंद। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का पानी नदियों और खालो से होकर देवबंद के कई क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। आलम यह है कि पानी की सही निकासी न होने के चलते अब खेतों से होकर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहा है। लेकिन दो दिनों बाद भी प्रशासन और पालिका प्रशासन पानी की निकासी के प्रबंध के प्रति आंख मूंदे हैं जिसका खामियाजा आमजन भुगनते को मजबूर हैं। उत्तराखंड से आ रहे बरसाती पानी ने देवबंद क्षेत्र के गांव रास्तम-बास्तम, करंजाली, बीबीपुर समेत तहसील क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवो की सैकड़ो बीधा भूमि में लगी फसलों को जलमग्न कर दिया। आलम यह है कि अब खेतों से निकलकर पानी आबादी वाले क्षेत्रो में घुसने लगा है। जिससे पानी से संक्रामक रोगों का भी खतरा बनता दिख रहा है। लेकिन पालिका प्रशासन पानी निकासी को अभी...