सहारनपुर, अगस्त 18 -- देवबंद। अगस्त माह में अभी तक 433 बारिश हुई है, लेकिन उत्तराखंड की नदियों और नालो से आ रहा बरसाती पानी देवबंद क्षेत्र की आबादी में पहुंचने और निकासी का प्रबंध न होने से लोग अपने घर छोडकर दूसरें स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए हैं। इतना ही नहीं बरसाती पानी गन्ने के खेतों एवं चारे सहित क्षेत्र के फलो के बागो को भी प्रभावित कर रहा है। रविवार को भले ही सुबह से दोपहर तक मात्र 16 एमएम बारिश हुई हो लेकिन रास्तम बास्तम के रास्ते क्षेत्र के देवबंद रास्तम मार्ग की आबादी में बनी नवनिर्मित सड़क लगभग 500 मीटर तक दो से ढ़ाई फीट पानी में डूबी हुई है। आलम यह है कि उत्तराखंड से आ रहा बरसाती पानी लोगों के घरों में भी पहुंच गया है। जबकि किसानों के खेतों में दो ढ़ाई फीट पानी भरने से गन्ना और पशुओं के लिए चारे को पानी खराब कर रहा है। इतना ही ...