सहारनपुर, अगस्त 9 -- उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही झमाझम बारिश का पानी नदी नालों से होकर गांव बास्तम और करंजाली के नालो से होकर देवबंद क्षेत्र के खेतों को ही नहीं आबादी वाले निचले क्षेत्रों को भी प्रभावित कर रहा है। आलम यह है कि नगर से सटे करंजाली रोड सहित और पीलर नबंर 86 के निकट बसी मदनी कॉलोनी की तरफ पानी का प्रभाव बढ़ रहा है। निकासी न होने के चलते बरसाती पानी अब आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगा है। उत्तराखंड के पहाड़ो से पानी बहकर नदियों से होते हुए क्षेत्र के खालो से निकल अब देवबंद तक पहुंच रहा है। आलम यह है कि जहां खेत पूरी तरह दो-दो फीट अधिक पानी में डूब गए हैं वहीं मदनी कॉलोनी में पानी की निकासी न होने के चलते सड़क से पानी बहता हुआ आबादी क्षेत्र में घुसने लगा है। नवनिर्मित देवबंद बास्तम सड़क का करीब 500 फीट एरिया पूरी तरह जलमग्न...