सहारनपुर, मई 22 -- उत्तराखंड में सामान लेने गए युवक की हत्या कर दी। उसका शव उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव गडोले में खेत में पड़ा मिला। मृतक के सिर पर पीछे की तरफ चोट के निशान मिले। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव के पास ही युवक की बाइक भी खड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव आभा निवासी तेलू राम ने बताया की उसका छोटा भाई संजू (35) मंगलवार शाम को बाइक पर सामान लेने तेजूपुर उत्तराखंड गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी काफी इंतजार करने के बाद तलाश की, लेकिन संजू का कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव गडोले खेत में संजू का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन और पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे...