रुद्रपुर, मई 27 -- किच्छा, संवाददाता। बीते 25 अप्रैल को विधायक तिलकराज बेहड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धौराडाम का स्वामित्व उत्तराखंड के अधीन होने की मांग की थी। इसको यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। मंगलवार को बेहड़ ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्होंने बीती 25 अप्रैल को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर बताया था कि किच्छा क्षेत्र में धौराडाम बड़ा जलाशय है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भी परिसंपत्तियों के बंटवारे में धौराडाम का स्वामित्व उत्तराखंड को नहीं मिला है। बरसातों में यूपी शासन यहां का पानी भी रोक देता है। जिसके कारण यहां का पूरा इलाका क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। बेहड़ ने योगी आदित्यनाथ से परि...