नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- देहरादून में उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगी कार में पिस्टल लहराकर लोगों में डर का महौल बनाते हुए वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन हुआ है। देहरादून पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की ओर से पिस्टल बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। देहरादून में टैक्सी पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगाकर नकली पिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाने के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। नकली पिस्टल का प्रदर्शन करने वालों की दून पुलिस ने उतारी खुमारी, नकली टॉय गन से शांति भंग में हुआ चालान,SSP देहरादून द्वारा वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को दिये थे कार्यवाही के निर्देश, 03 अभियुक्तों का दून पुलिस ने शान्ति भंग में किया गिरफ्तार, pic.twitter.com/2tA9RNG...