देहरादून, सितम्बर 2 -- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सार्वजनिक निकायों में काम करने वाले कर्मचारियों को मंगलवार को बड़ी सौगात देते हुए उनके महंगाई भत्ते में 11% तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी, यानी कर्मचारियों को आठ महीने का बकाया एरियर भी मिलेगा। इस दौरान पांचवें वेतनमान के लिए डीए 455% से बढ़कर 466% और छठे वेतनमान के लिए 246% से बढ़कर 252% हो गया है।11 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी इस बारे में सीएम धामी की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि, 'पांचवें केंद्रीय वेतनमान में वेतन पाने वाले सार्वजनिक निकायों या उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2025 से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 455% से बढ़ाकर 466% करने और छठे केंद्रीय वेतनमान में वेतन पाने वाले स...