देहरादून, जनवरी 30 -- उत्तराखंड के सभी जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिटों की स्थापना की जाएगी। इससे हादसों एवं ट्रामा के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। हर जिला अस्पताल को 25-25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के गांधी अस्पताल में राज्य के पहले मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ कर यह बात कही। राज्य के हर जिले में इस तरह के मॉडल टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। यहां पर रोजाना बच्चों का टीकाकरण होगा और बच्चों का प्ले जोन भी यहां बनाया गया है। पहले सप्ताह में दो दिन टीकाकरण होता था, अब सुबह आठ से शाम आठ तक रोजाना टीकाकरण होगा। इस दौरान विधायक खजान दास, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट , डीएम सविन बंसल, डीजी हेल्थ डॉ सुनीता टम्टा, एसडीएम हरगिरी, सीएमओ डॉ. संजय जैन, पीएमएस ड...