देहरादून, जून 14 -- राजधानी देहरादून में पटरी से उतर चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत व्यावसायिक भवनों की पार्किंग को हर हाल में वाहनों को खड़ा करने के लिए खाली छोड़ना होगा। ऐसा नहीं करने वाले व्यावसायिक भवनों या व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से सख्त एनफोर्समेंट की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन देहरादून और संबंधित विभागों की ओर से देहरादून शहर को व्यवस्थित और अधिक गतिशील बनाने से संबंधित शहर के मोबिलिटी प्लान को प्रस्तुत किया गया। डीएम देहरादून सविन बंसल ने शहर के मोबिलिटी प्लान से संबंधित कार्यों में हुई प्रगति से अवगत कराया। इसके साथ श...