हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 13 और 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा हरिद्वार तथा हल्द्वानी नगरों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 29 अगस्त 2025 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को डाक से पृथक से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...