हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। चेन्नई में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल किया है। अंतिम लीग मुकाबले में बिहार के खिलाफ 3-3 की रोमांचक बराबरी के बाद उत्तराखंड को दो अंक मिले, जिससे वह अपने पूल में पहले स्थान पर रहा। सार्थक महर की कप्तानी में खेल रही उत्तराखंड की टीम ने इससे पहले त्रिपुरा और मिजोरम को कड़े मुकाबले में हराया था। टीम के कोच निलेश गुप्ता और रुपिन यादव के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। हॉकी उत्तराखंड के महासचिव नरेंद्र सिंह बाफिला ने बताया कि राज्य की टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर बेहतर खेल रही है और भविष्य में भी ऐसी ही उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि टीम में नितिन बोहरा, गोविंद सिंह, मनीष, अनमोल,...