हरिद्वार, नवम्बर 6 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड ने सतत विकास की ओर अपने मज़बूत कदम बढ़ाये हैं। कहा कि आज उत्तराखंड सतत विकास वाला मजबूत वट वृक्ष बनकर अंकुरित हुआ हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य सरकार ने पलायन रोकने, रोजगार बढ़ाने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने के सफल प्रयास किए हैं। कहा कि छात्र छात्राओं ने जो भी कमियां उजागर की हैं, उनको राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने भी विचार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...