हरिद्वार, सितम्बर 14 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र संघ के निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय में 20 सितंबर को छात्र संघ का चुनाव कराया जाएगा, जबकि 18 सितंबर को छात्र संघ के चुनाव के लिए नामांकन किए जाएंगे। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण परिषद के निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव अधिकारी डॉ. अरविंद नारायण मिश्र ने बताया कि 18 सितंबर को छात्र कल्याण परिषद के उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया की जाएगी। जबकि 19 सितंबर को द्वितीय चरण में नामांकन पत्रों की जांच और उसके साथ लगे अभिलेख की जांच 10 से 12 बजे के मध्य होगी। बताया कि 19 सितंबर को ही तीसरे चरण में 12:30 से 3:00 के बीच नामांकन पत्रों की वापसी होगी। नामांकन पत्रों की वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।...