हरिद्वार, फरवरी 2 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र समिति के सचिव पद पर डॉ. अनूप बहुखंडी को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया है। समिति के सचिव चेतन शर्मा के व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था। समिति अध्यक्ष डॉ. शिवचरण नौडियाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के विकास में पुरातन छात्र किस प्रकार से अपना योगदान दे सकते हैं। इसको लेकर हमें ठोस रणनीति बनानी होगी। विश्वविद्यालय में नवाचार और प्लेसमेंट को लेकर भी पुरातन छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जाएगा। हाल ही में हुई समिति की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से समिति की सदस्यता के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पुरातन छात्र समिति का एक अलग से कॉर्नर बनाया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भी उपलब्ध कराया जाएगा। समिति ने सदस्य शुल्क पर भी चर...