हरिद्वार, मई 31 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित बीएड की सेमेस्टर परीक्षा में एक छात्र मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया है। नकलची छात्र की परीक्षा कॉपी और मोबाइल को सीज कर दिया गया है। छात्र को दूसरी कॉपी देकर उनकी परीक्षा कराई गई। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को 10 से 1:00 बजे के बीच बीएड की सेमेस्टर परीक्षा कराई जा रही थी। विवि प्रशासन के अनुसार करीब 48 छात्र परीक्षा में शामिल थे। परीक्षा के दौरान करीब 12:30 बजे उड़न दस्ता परीक्षा हॉल में पहुंचा और छात्रों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक छात्र मोबाइल छिपकर नकल करते हुए पकड़ा गया। नकलची छात्र की तत्काल परीक्षा कॉपी और मोबाइल को सीज कर दिया गया और छात्र को दूसरी कॉपी देकर उसकी परीक्षा कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...