बागेश्वर, नवम्बर 2 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार ने विकास खंड, जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। जनपद बागेश्वर में विकास खंड स्तर पर संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ और राजकीय इंटर कॉलेज सोंग में 14 और 15 नवंबर को होंगी। जनपद संयोजक दीप चंद्र जोशी ने बताया 14 नवंबर को कनिष्ठ वर्ग की समस्त प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें संस्कृत नाटक, संस्कृत नृत्य, संस्कृत समूह गान, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशु भाषण और संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता शामिल हैं। 15 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग की समस्त प्रतियोगिताएं होंगी। विकास खंड स्तर पर 18 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी और जनपद स्तर पर 37 हजार 800 रुपये की धनराशि दी जाएगी। जनपद स्तरीय संस्कृत छात...