रुडकी, अगस्त 19 -- मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में मंगलवार को उत्तराखंड शूटिंग बॉल टीम के खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, किट और जूते आदि वितरीत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद और विशिष्ट अतिथि एस जॉर्ज ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। 22 अगस्त को बोधगया, बिहार में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर 44वीं नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें 12 बालक और 12 बालिकाओं को किट प्रदान की गई। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव, चैंपियन सूरज रोड़ ने बताया कि उत्तराखंड में यह खेल लगातार लोकप्रिय हो रहा है और बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों पर दिया जा रहा ध्यान निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...