रुडकी, अगस्त 30 -- उत्तराखंड शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रुड़की के खिलाड़ियों ने 26 मेडल हासिल किए हैं। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। बीएसएम तिराहा स्थित तपस्या शूटिंग रेंज के कोच दीपक सैनी ने बताया कि 21 से 27 अगस्त तक देहरादून की जशपाल राणा शूटिंग रेंज में प्रदेश स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें दीपांशु सैनी ने दो स्वर्ण, दो सिल्वर और एक रजत मेडल जीते हैं। इसके अलावा मानसी त्यागी, रितु, देव, रिया, नैतिक शर्मा ने एक एक स्वर्ण, कुंवर राम सिंह, आरव, अनमोल, वैभव सैनी, पार्थ त्यागी, नैतिक शर्मा, प्रवीन, दीपांशु और पार्थ चौधरी ने दो दो सिल्वर, कृष्णा सैनी, एकांश सैनी, कुंवर राम सिंह, नौशीक यादव, वैभव सैनी और प्रवीन ने रजत मेडल जीते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...