देहरादून, नवम्बर 9 -- देहरादून। उत्तराखंड वीरों की भूमि है। सैनिक केवल जंग ही नहीं जीतते, दिल भी जीतते हैं। यह बात रविवार को झाझरा में स्थित जनजातीय दून संस्कृति स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहीं व भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने कही। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। साथ ही उनके सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें मेहनत करेंगे तो अपना लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी को उत्तराखंड रजत जयंती की बधाई दी। यूपी की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने समस्त छात्रों को ऑनलाइन जुड़कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षक, छात्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...