देहरादून, फरवरी 18 -- देहरादून में विधानसभा बजट सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में विधान भवन के आसपास, खासकर हरिद्वार हाईवे, धर्मपुर और रिस्पना पुल इलाके में ट्रैफिक बाधित हो सकता है। विस सत्र के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। अगर आप भी हरिद्वार हाईवे या रिस्पना पुलिस के आसपास से गुजर रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान अवश्य देख लें। विधानसभा सत्र 24 फरवरी तक जारी रहेगा। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, विभिन्न संगठनों के जुलूस अनुमति पर ही निकाले जा सकेंगे, जो हिम पैलेस होटल के पास से शुरू होंगे। इन जुलूसों में शामिल होने वाले लोगों के वाहन रेसकोर्स के गुरुनानक मैदान में पार्क होंगे। जुलूस निकलने की स्थिति में रिस्पना पुल से दून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा...