देहरादून, फरवरी 18 -- उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने रणनीति बनाई है। मूल निवास, भू-कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य-शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष सदन में सत्ता पक्ष को घेरेगा। सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाएगा। सोमवार को न्यू कैंट रोड स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई। जिसमें जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने के लिए पार्टी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष की तरफ से लगातार सरकार से मांग की जा रही है कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। इतने कम समय में जनता के सवाल सदन में नहीं आ पाते हैं। जबकि जनता आस भरी नजरों से विपक्ष की ओर देखती है इसलिए सरकार से सत्र की...