देहरादून, नवम्बर 3 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने विधानसभा के विशेष सत्र में कहा कि 25 साल की विकास यात्रा उत्तराखंड की आर्थिक समृद्धि, सुशासन, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना निर्माण का स्वर्णिम दौर रहा है। राज्य 'समृद्ध एवं सशक्त उत्तराखण्ड' की दिशा में निरंतर अग्रसर है। विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में उत्तराखंड अग्रणी भूमिका निभाएगा। रजत जयंती पर उत्तराखंड में मौजूदगी पर उन्होंने राष्ट्रपति का विशेष आभार व्यक्त किया। कहा कि उनके सानिध्य और मार्गदर्शन से प्रदेशवासियों को नई प्रेरणा मिली है। उनका देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति स्नेह और संवेदना गौरव का विषय है। राज्यपाल ने कहा कि यह सत्र उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगा। आने वाले 25 सालों में उत्तराखंड को आध्यात्मिकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, ...