देहरादून, जुलाई 2 -- धामी सरकार ने पांचवें साल में सात हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य तय किया है। वहीं युवाओं को स्किल डेवलमेंपमेंट के जरिए विदेश में भी रोजगार देने की व्यवस्था की है। लोक सेवा आयोग,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और अन्य एजेंसियों के जरिए अगले छह महीने में सात हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है। इसके तहत लोकसेवा आयोग अगले छह महीने में करीब 600 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहा है। इसमें पीसीएस मुख्य परीक्षा,पुलिस उप निरीक्षक,सहायक सांख्यिकी अधिकारी,अपर निजी निजी सचिव और प्रयोगशाला सहायक के पद शामिल हैं। इसी तरह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी अगले छह माह में करीब 3200 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा आयोग अगले कुछ दिनों में स्नातक स्तरीय,कनिष्ठ सहायक ...