देहरादून, सितम्बर 7 -- Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड में मौसम का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को देहरादून, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि प्रदेशभर में एक सप्ताह तक बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में शनिवार शाम मूसलाधार बारिश से देवलसारी खड्ड गदेरा उफान पर आ गया। इससे नौगांव बाजार में स्थित 12 से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में धूप भी खिली। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा यानी 32 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा यानी 22...