देहरादून, सितम्बर 12 -- उत्तराखंड में आज फिर बारिश अपना रंग दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में मॉनसून की सक्रियता बरकरार है और 12 सितंबर 2025 को कई इलाकों में तेज झमाझम की उम्मीद है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा। आईएमडी के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में आज व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, लेकिन कुछ जगहों पर तीव्र से बहुत तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। राज्य में तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है।इन जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने विशेष रूप से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकत...