देहरादून, जून 30 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। इस बीच कुछ लोग ऐसे हैं, जो निकाय चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन हार के बाद अब गांव का रूख करने की सोच रहे हैं। ऐसे लोगों की विपक्षी व्यक्ति की ओर से शिकायत मिलने पर नामांकन रद्द हो सकता है। ऐसे में स्पष्ट है कि गांव में यदि चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं, तो निकाय क्षेत्र की वोटर लिस्ट से समय से नाम कटवा लिया हो।कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत इस संबंध में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का आरोप है कि कई जिलों में पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियों में ऐसे भी नाम शामिल हैं, जो पहले निकाय क्षेत्रों में हुए चुनाव में भागीदारी कर चुके हैं। इसके बाद आयोग के सचिव ...