रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मंगलवार को खटीमा स्थित जामा मस्जिद का निरीक्षण किया। उनके प्रथम बार खटीमा आगमन पर जामा मस्जिद कमेटी के प्रशासक कामिल खान और नगरपालिका सभासद असलम अंसारी ने फूलमालाएं व बुके भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने मस्जिद के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, पारदर्शी प्रबंधन तथा समाज के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। वक्फ बोर्ड जनहित में कार्य करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण और विकास को प्राथमिकता देगा। इस अवसर पर सलीम रिजवी, हफीजुर्रहमान सहित कई लोग मौजूद रहे। बाद में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स वक्फ बोर्ड सदस्य इकबाल अहमद के पिता के चालीसवें कार्यक्रम में भी ...