बागेश्वर, मई 11 -- जिले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस ने हर केंद्र में जाकर गहन जांच की। नोडल अधिकारी एडीएम एनएस नबियाल ने बताया कि जिलेमें 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। विक्टर मोटर जोशी इंटर कॉलेज में कुल परीक्षार्थी 360 पंजीकृत थे। इसमें से 237 उपस्थित तथा 123 अनुपस्थिति रहे। विवेकानंद विघा मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा में 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 370 उपस्थित रहे, जबकि 230 अनुपस्थित रहे। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठातवाड़ा में 452 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 270 उपस्थित तथा 182 अनुपस्थित रहे। आनंदी एकेडमी घिरोली मंडलसेरा केंद्र में 250 पंजीकृत थे। इसमें से 144 उपस्थित तथा 106 अनुपस्थिति रहे।...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.