देहरादून, मई 26 -- ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड की टीम दिल्ली से महज एक रन से हर गई। दूसरे मैच में इंडियन रेलवेज ने लखनऊ को 06 विकेट से शिकस्त दी। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में दिल्ली चैंलेंजर्स क्रिकेट क्लब और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बीच मैच खेला गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम शर्मा के 42, कप्तान ललित यादव और सुमित माथुर के 47-47 रनों के दम पर 280 रनों का स्कोर खड़ा किया। उत्तराखंड की ओर से प्रशांत चौहान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में उत्तराखंड ने बेहतर शुरुआत की है। मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। सांसे धाम देने वाले इस मैच की उत्तराखंड लक्ष्य से दो रन पीछे रह गया। उत्तराखंड के लिए प्रशांत चौहान और विजय शर्मा ने 38-38, सागर रावत ने 36...