हरिद्वार, जनवरी 27 -- बोले हरिद्वार अंक में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का रोडवेज एआरएम ने संज्ञान लिया है। पुल जटवाड़ा पर उत्तराखंड की रोडवेज बसें पहले की तरह संचालित होगी। इसके लिए रोडवेज के एआरएम ने रुड़की और हरिद्वार के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। रुड़की से आने वाली बस पुल जटवाड़ा से हरिद्वार की सवारियां लेकर नेशनल हाईवे से होकर बस स्टैंड जाएगी। नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से पुल जटवाड़ा के लिए बोर्ड भी लगाया गया है। बोर्ड पर लिखा है कि समस्त राज्य परिवहन निगमों की बसे हेतू जाने का निर्धारित मार्ग पुल जटवाड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...