देहरादून, सितम्बर 15 -- उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रभारी एजीएम वित्त महेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें टनकपुर मंडल से हटाकर काठगोदाम कार्यालय से संबद्ध किया गया है। कुछ दिन पहले निलंबित एजीएम जिस बस से सफर कर रहे थे, उसमें चार सवारियां बेटिकट मिली थी। इस पर उनकी भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने महेंद्र कुमार को निलंबित करने के आदेश जारी करते हुए उन्हें काठगोदाम मंडलीय कार्यालय से अटैच कर दिया। छह सितंबर की सुबह काशीपुर से टनकपुर के चली रोडवेज बस में निगम मुख्यालय की टीम ने चार सवारियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा था। इस टीम ने इन सवारियों का वीडियो भी बनाया। निगम मुख्यालय को वीडियो के माध्यम से जानकारी लगी कि बस में बस में एजीएम महेंद्र कुमार भी बैठे थे, जो अपना वी...