रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में मंगलवार को खटीमा कृषि उत्पादन मंडी परिसर में पौधरोपण हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडी सचिव ललित मोहन पांडे ने किया। उन्होंने वृक्षों को पर्यावरण के लिए अहम बताया और सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का हमें संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस केवल विकास का प्रतीक है। यहां कमल मेहरा लेखाकार, मनमोहन मेहरा वरिष्ठ सहायक, भुवन पांडे मंडी निरीक्षक, मोहन चंद मंडी निरीक्षक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...