देहरादून, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विगत 25 वर्षों में अनेक क्षेत्रों में विकास के कार्य हुए हैं लेकिन मूल एवं अन्य सभी प्रदेश वासियों की रोजगार-स्वरोजगार, आर्थिक उन्नति एवं समृद्धि की दिशा में काफी कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती की पूर्व संध्या पर 'अलकनंदा इनक्लेव' जोगीवाला रिंग रोड स्थित उत्थान परिषद के सेवा निकेतन सभागार में उत्तराखंड अतीत, वर्तमान व भविष्य विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विशिष्ट अतिथि विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, मुख्य वक्ता प्रांत प्...