देहरादून, नवम्बर 25 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आन्दोलन के पुरोधा रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व राजस्व मन्त्री दिवाकर भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि अभी 4 दिन पहले दिवाकर भट्ट से मुलाकात की थी। वार्ड मॆं उनके स्वास्थ्य को देखते हुये ऐसा तनिक भी अहसास नहीं था कि अचानक फील्ड मार्शल हम सभी को छोड़कर चले जाएंगे। वो बैचेन जरूर थे लेकिन वह मुझसे बार राज्य का विजन पूछते रहे और कहने लगे कुछ नहीं हो सकता अब। राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वर्ष 2023 मॆं क्रांति दिवस पर मूल-निवास सशक्त भू-कानून को लेकर एक बड़ी रैली मुख्यमन्त्री आवास कूच किया था तो दिवाकर भट्ट विशेष रूप से उस रैली मॆं भाग लेने दून आए और उस कूच का हिस्सा बने थे। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने उनके...