देहरादून, अक्टूबर 8 -- राज्य आन्दोलनकारी दिवंगत धर्मानन्द बमराडा की पत्नी सीता देवी को अब पेंशन के रूप में हर महीने छह हजार रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उनकी पेंशन 4500 रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये करने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बमराडा का 10 जुलाई 2023 को निधन हो गया था। तब सीता देवी को 4500 रुपये पेंशन मंजूर की गई थी। सीता देवी दून में अजबपुर के ओम विहार में रहतीं हैं। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी। नैनीताल के विकासखण्ड बेतालघाट में दूनीखाल से रातीधाट (पाडली) तक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 9.81 करोड़ रुपये, एसडीआरएफ वाहिनी कंट्रोल रूम को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। पिथौ...