चमोली, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड रजत जयंती दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. रामअवतार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर की। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने लोकगीत, लोकनृत्य और शास्त्रीय नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। सामूहिक लोकगीत में नेहा टीम ने प्रथम और प्रियंका टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में अमीषा प्रथम और निर्मला द्वितीय रहीं। सामूहिक लोकनृत्य में प्रीति टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रमोहन जन्स्वांण और डॉ. मृगांक मलासी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...