शामली, मई 14 -- उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर में भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित योग आसान खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 700 से अधिक प्रतिभागियों ने कौशल दिखाया, जिसमे कस्बा जलालाबाद के उन्नति योग सेंटर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। उन्नति योग सेंटर के ट्रेनर विशाल शर्मा ने बताया कि उनके सेंटर से जूनियर वर्ग में राघव सैनी पुत्र दीपक सैनी ने जीत हासिल कर चौथे स्थान प्राप्त किया, व सीनियर वर्ग में विशाल शर्मा पुत्र शिव दयाल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...