देहरादून, फरवरी 28 -- साहकारिता विभाग के यूसीएफ प्रेक्षागृह में चल रही उत्तराखंड युवा विधानसभा के दूसरे दिन भू-कानून का प्रस्ताव पास हुआ। युवा आह्वान संस्था की ओर से आयोजित विधानसभा में भू कानून पर विचार प्रस्तुत कर इससे उत्तराखंड के लिए जरूरी बताया। युवा विधानसभा में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि मैं भी छात्र राजनीति से आया हूं और यहां भी कई विश्वविद्यालयों के युवा बैठे हैं, युवा आह्वान की इस पहल से युवाओं को राजनीति में आने का एक अच्छा मंच है और विधानसभा की कार्यवाही कैसे चलती हैं उसे समझने का एक अच्छा मंच है। युवा विधानसभा के दूसरे दिन सत्ता पक्ष की ओर से भू-कानून प्रस्तुत किया गया, जिसमें कई युवा विधायकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। युवा विधायक अभिषेक घनसाला ने कहा कि उत्तराखंड के संसाधनों...